पीएम आवास योजना उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी हो रहा हैं. जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं हैं. आपके पास घर नहीं हैं. और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. तो Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के दो भाग हैं. पहला PMAY-G जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भी कहा जाता हैं. यह ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए चलाया जाता हैं. और दूसरा PM Awas Yojana Urban इसे शहरी क्षेत्र के लिए चलाया जाता हैं. शहरी क्षेत्र में लोगों को इस योजना के तहत सब्सीडी प्रदान की जाती हैं. जिसकी मदद से लोग अपना मकान बना सकें. इस पोस्ट में Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy कैलकुलेट कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
PMAY सब्सिडी कैलकुलेटर
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत होम लोन पर ब्याज दर में लाभार्थी को सब्सीडी दी जाती हैं. जो लाभार्थी के आय की श्रेणी और लोन राशि कितना हैं उस पर आधारित होता हैं. PMAY Subsidy Calculate कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
स्टेप 01 – PMAY Subsidy Calculate करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको “Subsidy Calculator” के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 03 – अब आपके सामने CLSS Awas Portal (CLAP) सब्सिडी कैलकुलेटर का पेज प्रदर्शित हो जाता हैं.
स्टेप 04 – आप अपना Annual Family Income, Loan Amount, Carpet Area, Tenure (Months) को दर्ज करके सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते हैं.
आय वर्ग अनुसार सब्सिडी दर
EWS / LIG
- आय सीमा – 3 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष
- सब्सिडी दर – 6.5% प्रतिशत ब्याज दर पर
- अधिकतम लोन राशि – 6 लाख
- अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
MIG-I
- आय सीमा – 6 लाख से 12 लाख प्रति वर्ष
- सब्सिडी दर – 4% प्रतिशत ब्याज दर पर
- अधिकतम लोन राशि – 9 लाख
- अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
MIG-II
- आय सीमा – 12 लाख से 18 लाख प्रति वर्ष
- सब्सिडी दर – 3% प्रतिशत ब्याज दर पर
- अधिकतम लोन राशि – 12 लाख
- अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष