PM Awas केंद्र सरकार की एक बहुत ही बहुआयामी जन कल्याणकारी योजना हैं. इस योजना के तहत गरीब और बेघर लोगों को पक्का मकान मुहैया कराया जाता हैं. इस योजना की शुरुआत 1985 में इंदिरा आवास योजना के नाम से की गई थी. जिसे 2015 में नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया.
इस पोस्ट में PM Awas Portal पर लॉग इन कैसे करते हैं. यदि आप एक उपयोगकर्ता हैं. तो PM Awas Login, pmay uclap login, pmay urban login कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
PM Awas Portal पर लॉग इन करने के लिए अलग – अलग विकल्प दिया गया हैं. जैसे – सरकारी कर्मचारी, लाभार्थी, एजेंसी आदि. जब आप पोर्टल पर लॉग इन करने जाते हैं. तो यूजर विकल्प का सही से चुनाव करें. जिससे आपको अपने अधिकार के अनुसार सभी जानकारी और सुविधाएँ मिल सकें.
PMAY (Gramin) और PMAY (Urban) अलग – अलग पोर्टल जारी किया गया हैं. इसलिए आप किस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. यह पहले सुनिश्चित करें. और सही पोर्टल पर लॉग इन करें.
- PMAY (Urban) के लिए पोर्टल pmaymis.gov.in
- PMAY (Gramin) के लिए पोर्टल pmayg.nic.in
PM Awas Portal Login कैसे करें?
स्टेप 01 – PM Awas Portal Login करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में ‘MIS Login’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब Login पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. अपना यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.
PMAY UCLAP Portal Login कैसे करें?
स्टेप 01 – PMAY UCLAP Portal Login करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में ‘Login’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब Login पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. अपना यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.
PMAY Urban Portal पर Staff Login कैसे करें?
स्टेप 01 – PMAY Urban Portal पर Staff Login करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर मेनू बार में ‘Sign IN’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब Login पेज प्रदर्शित हो जाता हैं. अपना यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर “Sign IN” बटन पर क्लिक करें.